ई-लर्निंग क्या हैं?

आजकी आधुनिक पिढी डिजिटल प्लॅटफॉर्म से जुड़ी हैं। मॉडर्न सिस्टम को अपनाकर माता पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए ई-लर्निंग की ओर रुख कर रहे हैं गर आप डिजिटल माध्यम को जानते हैं, तो इन दिनों आपकोभी ई-लर्निंगकी बहुत ज़रुरत होगी और आपकी इसी ज़रुरत को पूरा करने में ई-स्कॉलरही सबसे अच्छा साथी है जिसके मार्गदर्शन से आप अपनी पढाई बड़े ही आराम से कर सकेंगे।

#


ई-स्कॉलर क्यों?

कई ई-लर्निंग पोर्टल ऑनलाइन पढ़ाई कराते हैं। कोविड के बाद ऑनलाइन पढ़ाई की मांग अचानक से बढ़ गई हैं और इसका फ़ायदा कई कंपनिया उठा रही है। जिसकी वज़ह से जो बच्चें फीस नहीं जमा कर सकते उनकी पढाई का बहुत नुक़सान हो रहा हैं। ऐसे में ई-स्कॉलर एक ऐसा ई-लर्निंग पोर्टल है जिसमें सभी बच्चोंके लिए हर फीचर्स हैं और वह भी बहुतही कम दाम में। ई-स्कॉलर में हम "शिक्षा सबका अधिकार हैं" और "गरिब क्षेत्र का हर बच्चा सुशिक्षित हो" इस नारों पर चलते हैं। इसीलिए पिछले कुछ सालों से हम इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। ई-स्कॉलर हर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र को डिजिटल रूप से सक्रिय बनाने में दिलचस्प योगदान दे रहा हैं।

#

किसी भी समय पढे।

ई-स्कॉलर आपको किसी भी समय सीखने का लाभ देता है और साथ ही लेक्चर लेने के लिए आप अपना समय भी बर्बाद नहीं करते है।

खर्च अनुकूल।

खर्च के बारे में बात करते हुए, ई-स्कॉलर एक ऐसा मंच है जो व्यावसायिक दृष्टिकोण के बजाय छात्रों की शिक्षा पर अधिक ध्यान केंद्रित करता है।

किताबों से छुट्टी देता है।

अपने अध्ययन को तेज और दिलचस्प बनाने के लिए, ई-स्कॉलर के वीडियो लेक्चर सबसे अच्छे तरिका हैं।

आकर्षक ऑनलाइन कलासीस।

ई-स्कॉलर वीडियो लेक्चर को और अधिक आकर्षक बनाने के प्रयासों में लगा है जो कंसेप्ट्स को जल्दी समझने में आसानी देता है।

ई-स्कोलर का मिशन

ई-स्कॉलरका मुख्य उद्देश्य स्कूल को आपके घर तक लाना है। हम अपने यूजर फ्रेंडली प्लॅटफॉर्म के साथ आपकी पढ़ाई को आसान बनाना चाहते है। हमारे एप्लीकेशन के विडियो मुश्किल से मुश्किल सवालों को भी बड़ी आसानी से हल करने में सक्षम होंगे। हमारी टीम आपको सर्वोत्तम ज्ञान, तकनीक और सोलूशन्स प्रदान करने के लिए कभी भी मौजूद है। हमारा उद्देश्य प्रत्येक बच्चें को उसकी किसी भी डिसेबिलिटी की परवाह किए बिना शिक्षा प्रदान करना हैं।

ई-स्कॉलर कम फीस में अधिकात्म्क लाभ देता हैं जिसकी वज़ह से हर कोई हमारे एप्लीकेशन पर जॉइन हो सकता हैं।

हम हर कन्सेप्ट का नियमित रूप से सर्वोत्तम ज्ञान प्रदान करते हैं। स्थान, क्षेत्र और बैकग्राउंडकी पर्वा किये बिना, हम यहाँ ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक बच्चें के व्यक्तित्व और ज्ञान को विकसित करने के लिए हैं, जिन्हें सीखने का उचित तरीक़ा नहीं मिल रहा हैं। ई-स्कॉलर एक ऐसा प्लॅटफॉर्म हैं जो छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के बच्चों को ज्ञान परोसने और नियमितता से पढ़ाने के लिए तैयार हैं।





ई-स्कॉलर का विजन

डिजिटल लर्निंग की आवश्यकता ने बच्चों के विकास के लिए हर विषय के लेसनवाइज सबक देनेका ई-स्कॉलर को मौका दिया हैं। हम प्रशिक्षण की गरिमा और पवित्रता को बनाए रखने के लिए हमेशा प्रयास करने के लिए तैयार हैं। हम उन बच्चों को भी पढ़ाते हैं जो एक अच्छे प्लॅटफॉर्म की आवश्यकता में भटक रहे हैं। बच्चोंकी सफलता और उनकी बेहतरी हो इसलिए हम सर्वोत्तम ज्ञान देते हैं। न्यू टेकनॉलॉजि का उपयोग करके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को देखना यह हमारी दृष्टि हैं।

Now everybody can learn from anywhere

ई-लर्निंग के लाभ

ई-लर्निंग की लोकप्रियता और बढ़ती मांग से हम सभी वाकिफ तो हैं ही। ई-लर्निंग अभी पूरी दुनिया की आवश्यकता बन गया हैं और इससे बच्चों को पढाई करने में बहुत ही लाभ होता हैं। ई-स्कॉलर पर्याप्त कोशिश करता हैं जिससे की यह आपके भविष्य को उज्ज्वल बना सके। ऑनलाइन तरीके से पढ़नेके, और ई-स्कोलर में शामिल होनेके कुछ लाभ यहाँ दिए गए हैं।

Card image cap
किसी भी समय पढे।

स्कूल या ट्यूशन क्लासेस में जाना न केवल आपको थका देता हैं, बल्कि कुछ फिजूल वक़्त भी बर्बाद करता हैं। इसके अलावा, स्कूल में जाने के लिए आपको एक विशेष समय का पालन करना होता है जो आपको समयबद्ध बनाता है। ई-स्कॉलर आपको किसी भी समय सीखने का लाभ देता है और साथ ही लेक्चर लेने के लिए आप अपना समय भी बर्बाद नहीं करते है।

Card image cap
किसी भी लोकेशन रेस्ट्रीक्षनकी परवाह किए बिना ऑनलाइन सीखने का आनंद लें
स्कूलों पर ई-स्कॉलर का एक लाभ यह हैं की आपको कहीं भी सीखनेकी छूट मिलती हैं। आप किसीभी वक़्त और कही पर भी सिखने का आनंद ले सकते हैं। वर्तमान कोविद-१९ स्थिति में, स्कूल पहले से ही बंद हैं, जिसने प्रत्येक बच्चें की शिक्षा पर बुरा प्रभाव डाला हैं। अगर किसी वज़ह से बच्चें किसी दूसरे शहर में जाने के लिए स्कूल नहीं जा पा रहे हैं तो इससे उन दिनों की क्लास छूट जाती हैं। पर ई-स्कॉलर ऑनलाइन लेक्चर देता हैं जिससे आपकी पढाई कभीभी छुटती नहीं हैं।
Card image cap
आप एक ही चॅप्टर को कई बार सीख सकते हैं

ई-स्कॉलर आपको रिपीटेशन करने की छूट देता हैं, मतलब आप एक लेक्चर जितनी बार आप चाहते हैं उतनी बार देख सकते हैं। ऐसा कई बार होता है की कुछ कंसेप्ट्सको पहले नहीं समझा जाता हैं, लेकिन दो-तीन बार लेक्चर को देखने पर बेहतर समझ आती हैं। ई-स्कॉलर एक बहुत ही यूजर-फ्रेंडली प्लॅटफॉर्म हैं जिसके वज़ह से आप एक ही लेसन और विषयों को कई बार सीख सकते हैं और इससे आपको पढ़ने में आसानी भी मिलती हैं।

Card image cap
गहरा ज्ञान प्रदान करता हैं

बहुत बार ऐसा होता हैं कि बच्चोंको सिर्फ़ ऊपर-ऊपर से पढ़ के छोड़ दिया जाता हैं। पर हम सिर्फ़ मुख्य पॉईंट्स और कंसेप्ट्स बता के लेक्चर समाप्त नहीं करते हैं। यहाँ हम प्रत्येक पाठ और प्रत्येक कन्सेप्ट के बारे में गहराई से बच्चोंको ज्ञान देते हैं। विडियो और फोटो चित्रण के माध्यम से और समय-समय पर लेक्चर्स लेने से हम बच्चोंका पढाई में मन लगाए रखते हैं। इसके साथ ही हम हर कन्सेप्ट के पीछे का अच्छा विचार और तकनीक समझाने में मदद करते हैं।

Card image cap
ख़र्च अनुकूल

अगर ख़र्च के बारे में बात करे तो ई-स्कॉलर एक ऐसा प्लॅटफॉर्म हैं जो व्यावसायिक दृष्टि के बजाय छात्रों की शिक्षा पर अधिक ध्यान देता हैं। अन्य ई-लर्निंग पोर्टल्स की तुलना में, ई-स्कॉलर में सिर्फ़ अमीर बच्चे पढ़ सकेंगे ऐसा नहीं हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य आपकी शिक्षा को आसान बनाना हैं और इसीलिए हम बहुतही कम दाम में बच्चोंको शिक्षा दिला रहे हैं।

Card image cap
आकर्षक ऑनलाइन क्लासेस

ई-स्कॉलर में हम ऐसा ज्ञान देते हैं जिससेकी बच्चोंको सबसे अच्छा सबक मिले और उन्हें समझनेमे आसानी हो। हम ई-स्कॉलर में विडियो लेक्टर्स और ग्राफिक्स से बच्चो में पढ़ने की रुचि विकसित करते हैं। ई-स्कॉलर विडियो लेक्चर को और अधिक आकर्षक बनाने के प्रयास में लगा हैं जो की कंसेप्ट्स को जल्दी समझने में बहुत ही आसानी दे सके।



कौन ई-स्कोलर में शामिल हो सकते हैं:

  1. 1. ई-स्कॉलर में वह बच्चें सिख सकते है जो सीखने को तैयार हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण ऐसा कर नहीं पा रहे।
  2. 2. हम ग्रामीण क्षेत्रों में उन बच्चों पर और भी ज़्यादा ध्यान दे रहे हैं जो अपनी पढ़ाई किसी कारण से खो रहे हैं।
  3. 3. हम हर चैप्टर पर ऑनलाइन लेसंस प्रदान करते हैं ताकि बच्चों को शिक्षा से चूकना ना पड़े।
  4. 4. हम यहाँ उन बच्चों के लिए भी हैं, जो ट्यूशन क्लासेस से डिस्कनेक्ट हो गए हैं और सीखने के लिए बेहतर पोर्टल की खोज में हैं।
  5. 5. ई-स्कॉलर में शामिल होना उन बच्चों के लिए लाभदायक होगा, जो बहुत ही कम क़ीमत पर उच्च-स्तरीय शिक्षा लेना चाहते हैं।
  6. 6. जो बच्चें किताबों से अच्छी तरह समझ नहीं पाते हैं, उनके लिए ई-स्कॉलर सबसे अच्छा विकल्प हैं क्योंकि यह विडियो रूप में लेक्चर देता हैं जो पढाई को समझने का एक आसान तरीक़ा हैं।

Download our app



Updates

संपर्क करें